Kanpur । अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीय शूटिंग महिला प्रतियोगिता 8 से 18 जनवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हुई। इसमें बेहतर प्रदर्शन के दम पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की तीन खिलाड़ियों का चयन आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिट गेम्स-2025 के लिए हुआ है।
तीनों खिलाड़ियों अंशिका, ऋतु और युक्तिशा ने 50 मीटर राइफल 3 पी स्पर्धा में सवश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह स्थान प्राप्त किया। अंशिका और युक्तिशा दोनों छात्राएं शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएस कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश लिया है और ऋतु विवि से संबद्ध चौधरी सुधर सिंह एकेडमी इटावा की छात्रा है।
इस उपलिब्ध पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने कहा कि छात्राओं की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को दिखाती है और बेहतर प्रदर्शन के किया हर संभव सहायता दी जाएगी।
चयनित खिलाड़ियों ने कहा की उनको देश का प्रतिनिधित्व करना है और देश के लिए मेडल जीतना है। वह आने वाले ओलंपिक 2028 के लिए कोच चंद्र मोहन तिवारी (अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता) के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही है।प