Wednesday, April 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसजेएमयू में कल से शुरू होगी तीन दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप

Kanpur : सीएसजेएमयू में कल से शुरू होगी तीन दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप

छात्रों को मिलेगा स्क्रिप्ट,डायरेक्शन, एडिटिंग व कैमरा सीखने का मौका
-छात्रों को 24 घंटे में बनानी होगी शॉर्ट फिल्म, बेस्ट फिल्ममेकर को मिलेगा अवार्ड

Kanpur ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 15 से 17 अप्रैल 2025 तक फिल्ममेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रंगशिला प्रोडक्शन , मुबई, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग सीएसजेएमयू और जेआईएमएमसी (Jagran Institute of Management & Mass Communication) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।

तीन दिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन समारोह तात्या टोपे सीनेट हॉल में आयोजित होगा। जिसमें छात्रों को फिल्म की स्क्रिप्ट कैसे लिखते है, डायरेक्शन कैसे करते हैं, कैमरा कैसे इस्तेमाल होता है और एडिटिंग की बेसिक जानकारी दी जाएगी।

छात्रों को 24 घंटे के भीतर शॉर्ट फिल्म तैयार करनी होगी। छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी और बेस्ट फिल्म को पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में कैंपस के साथ साथ कॉलेजों के छात्र भी शामिल होंगे।

इस आयोजन को लेकर कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा है कि आज के दौर में कहानी कहने की कला सिर्फ साहित्य तक सीमित नहीं है। कहानी अब यह कैमरे, स्क्रीन और एडिटिंग के माध्यम से भी जीवंत होती है।

इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्र केवल टेक्निकल नॉलेज ही नहीं, बल्किटीमवर्क और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय सदैव छात्रों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट और इनोवेशन को प्रोत्साहित करता आया है। यह वर्कशॉप उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...