Kanpur । लखनऊ में मंगलवार को खेले गये आईपीएल मैच में शहर से भी हजारों क्रिकेट प्रशंसक लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच देखने पहुंचे। ईद के एक दिन बाद हुए मैच में पचास हजार दर्शक क्षमता वाला इकाना स्टेडियम भी हाउस फुल रहा
गंगा पुल पर चल रहे काम के चलते कानपुर-लखनऊ रूट में काफी ट्रेन इस समय नहीं चल रही। जिसके चलते सुबह से ही शहरवासी लखनऊ में मैच देखने के लिये अपने-अपने साधनों से गये। काकादेव निवासी आलोक पटेल ने बताया कि वह अपनी कार से लखनऊ मैच देखने गये लेकिन शहीद पथ में उनकी गाड़ी डायवर्ट कर दी, जिसके कारण काफी लंबा घूमकर स्टेडियम पहुंच पाया। उनके साथ मैच देखने वालों में पवन, सतेंद्र, विनय भी साथ दे।
वहीं गोविंद नगर निवासी यश पाठक ने बताया कि कि आईपीएल मैच देखने में काफी आनंद आया, लेकिन यह मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होता तो हमे अधिक मजा आता क्योंकि कानपुर से लखनऊ पहुंचने में उन्हें पांच घंटे का समय लगा।