Friday, May 9, 2025
HomeकानपुरKanpur : होली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा,कोतवाली, रावतपुर, और बाबूपुरवा थानों में...

Kanpur : होली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा,कोतवाली, रावतपुर, और बाबूपुरवा थानों में बनेगा कंट्रोल रूम 

डीएम ने होली और रमजान को लेकर की बैठक
Kanpur ।होलिका दहन व गंगा मेला पर निकलने वाले परंपरागत जुलूस के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक की l बैठक में मार्च माह में ही होली और माहे रमजान के साथ-साथ अन्य शोभा यात्रा  को देखते आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गएl
#kanpur
13 मार्च को होलिका दहन के दिन रावतपुर रामलला मंदिर से मस्वानपुर – जामा मस्जिद होते हुए जाने वाले जुलूस के समय लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गएl जिलाधिकारी ने नगर निगम पुलिस विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करके पानी बिजली व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गएl उल्लेखनीय है कि 13 मार्च की रात को लगभग 250 मस्जिद ऐसी हैं।
जहां तराबी  पढ़ी जाएगी और होलिका दहन का कार्यक्रम भी होगा l शहर में 100 मस्जिद ऐसी हैं जहां निकट में ही होलिका दहन का कार्यक्रम होगा l जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम और नोडल एडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि नगर में स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी की सुविधा बेहतर है या नहीं l नगर निगम की ओर से संवेदनशील स्थानों पर लोकल चौकी और रास्ते में चूना डलवाने के निर्देश दिए गए उन्होंने Kesco के अधिकारियों को बिजली की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
कोतवाली, रावतपुर, और बाबूपुरवा थानों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गएl होली खेलते समय बजने वाले साउंड की आवाज बहुत तेज ना हो इसके लिए संबंधित को निर्देश दिए गएl चमनगंज इलाके में 20 मार्च को शोभा यात्रा निकल जाती है और सरसैया घाट से बड़े चौराहे तक गंगा मेला लगता हैl शोभा यात्रा के रास्ते पर विद्युत तार लटकते हुए ना मिले उक्त शोभायात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को बेहतर कानून व्यवस्था व अन्य आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश दिए गएl
 11 मार्च तक जुलूस को देखते हुए सारी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गएl लाठी मोहाल में बाबूराम सीताराम हलवाई की दुकान के बगल में एक मेनहोल धंस गया है, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जल्द निराकरण के निर्देश दिएl चौक बाजार के पास सड़कों में गड्ढे को भरने के संबंध को निर्देश दिए गएl साथ ही, हटिया मेला में बेहतर व्यवस्थाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए गएl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...