–सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी
-रोवर्स क्लब ने कानपुर साउथ को 28 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई
-केडीएमए ने ओलंपिर रजि. को सेमीफाइनल मुकाबले में 37 रनों से हराया
Kanpur। केडीएमए और रोवर्स क्लब के बीच सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी की खिताबी जंग होगी। इसके लिए केडीएमए ने ओलंपिक रजि. को 37 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, रोवर्स क्लब ने कानपुर साउथ को उसी के मैदान पर 28 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले में केडीएमए से दो-दो हाथ करने का हक हासिल किया।कानपुर साउथ ग्राउंड पर नेशनल क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कानपुर साउथ ने टॉस जीतकर रोवर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
रोवर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। स्वर टंडन ने 32, सत्यम पांडेय ने 31, बी. यादव ने 29 एवं सार्थक लोहिया ने 24 रनों का योगदान किया। अर्पित शुक्ला, आशुतोष पांडेय और त्रिशाल त्रिवेदी ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में कानपुर साउथ की पूरी टीम 17.5 ओवर में महज 141 रनों पर ढेर हो गई। इसमें उपेद्र यादव ने सर्वाधिक 41, प्रणव वोहरा ने 38 एवं मो. बासिर ने 31 रनों की पारी खेली।
बल्ले से उम्दा पारी खेलने वाले सत्यम पांडेय ने 24 रनों पर 4 विकेट चटकाए तो अनमोल पांडेय की झोली में 2 विकेट आए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सत्यम पांडेय को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में केडीएमए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑलराउंडर सतनाम सिंह ने 39 गेंदों पर सर्वाधिक 63 (4 छक्के और 4 चौके) रन और सुमित सिंह राठौर ने 32 गेंदों पर 43 (4 चौके एवं एक छक्का) रनों की पारी खेली।
शुभम् चौधरी ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलंपिक रजि. की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। शुभम् चौधरी ने 42 गेंदों पर नौ चौके की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए। इनके अलावा उत्कर्ष यादव ही 19 रनों की उल्लेखनीय पारी खेल सके।
अंकित राजपूत एवं सतनाम सिंह ने क्रमशः 22 और 29 रन देकर दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले सतनाम सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर निर्मल सिंह, पीएस नेगी, अमरनाथ सिंह यादव एवं बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।