Kanpur । राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 23 दिसंबर तक उततराखंड के रुद्रपुर में किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए घोषित हुई उप्र की टीम में शहर के सोहरत खान व अविनाश कुमार सीनियर पुरुष वर्ग से दावेदारी पेश करेंगे।
उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रायल के आधार पर उप्र टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इसमें सीनियर पुरुष वर्ग में शहर के सोहरत व अविनाश के अलावा सर्विसेज के मनीष, यूपी पुलिस के वीरेश कुमार, आगरा के सुमित गुर्जर, मुरादाबाद के सैय्यद मरदान अली, जूनियर बालक वर्ग में मुरादाबाद के सैय्यद खालिद बागी, सब जूनियर बालक वर्ग से मीरजापुर के सूर्या कुमार गुप्ता, अयोध्या के आकाश यादव, आशू मौर्या, यूथ बालक वर्ग से सैय्यद मो. हसन, सीनियर महिला वर्ग से अयोध्या की आकांक्षा व सब जूनियर बालिका वर्ग में सीतापुर की प्रतिष्ठा दीक्षित का चयन हुआ है।


