Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की 30 अक्टूबर को प्रस्तावित वार्षिक आम सभा (एजीएम) में इस बार चुनाव होने हैं। जिसके नामांकन हो चुके हैं। प्रत्येक पद पर एक नामांकन होने से अब चुनाव औपचारिक्ता मात्र बचे हैं।
वर्किंग कमेटी निर्विरोध चुने जाने के बाद अब उन लोगों को मनाया जा रहा है जिन्हें उम्मीद थी कि वह इस बार कोई बड़ा पद हासिल करेंगे। इसे लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। यूपीसीए से जुड़े लोगों के मुताबिक गुरुवार को कई पदाधिकारी बड़े साहब के यहां अपनी नाराजगी जाहिर करने भी पहुंचे हैं। जिसके तहत उन्हें यूपीसीए की कमेटियों में बड़ा पद देने का आश्वासन भी दिया गया है।
गौरतलब है कि इस बार वर्किंग कमेटी के पांच पदों में अध्यक्ष पद पर पुन: डा. निधिपति सिंघानिया ने अपना नामांकन कराया है। वहीं गाजियाबाद के राकेश मिश्रा नये उपाध्यक्ष बनेंगे। पिछली वर्किंग कमेटी में कोषाध्यक्ष पद पर काबिज कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता ने इस बार सचिव पद पर अपना दावेदारी प्रस्तुत की है।
संयुक्तसचिव पर इलाहाबाद से डा.उमर मुस्तफा हसन और कोषाध्यक्ष पर कानपुर से सचिन आनंद शुक्ला नये चेहरे बनकर यूपीसीए में शामिल होंगे। इन पांच मुख्य पदों के अलावा गवर्निंग काउंसिल के दो पदों में कानपुर से डा.संजय कपूर और गाजीपुर से संजीव सिंह शामिल हुए हैं। यह दोनों पद यूपी टी-20 लीग की कमान संभालेंगे। इसके अलावा एपेक्स के 11 सदस्यों का भी नामांकन हुआ है जो पहली बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
नामांकन कराने वाले सदस्यों में कई पहले से यूपीसीए की कमेटी में मुख्य पदों पर शामिल थे, जिनके स्थान पर अब नए चेहरे शामिल होंगे। इन्हीं पदों के लिए अब रूठे हुए पदाधिकारियों को आसीन कर उन्हें शांत किया जा रहा है।