Saturday, December 13, 2025
HomeखेलKanpur : यूपी वुमंस अंडर-19 टीम ने तमिलनाडु को 32 रन से...

Kanpur : यूपी वुमंस अंडर-19 टीम ने तमिलनाडु को 32 रन से हराया

Kanpur । बीसीसीआई की वुमंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में शनिवार को यूपी ने तमिलनाडु को 32 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम ने एलीट ग्रुप ए में चार अंक हासिल किए।वडोदरा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मुकबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 218 रन बनाए। टीम से भारती यादव ने 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी, प्रियांशी यादव ने 47 रन, शान्वी भाटिया ने 27 व खुशी त्यागी ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तमिलनाडु की ओर से एम प्रिया जे ने तीन, मधुमिथा ने दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की पूरी टीम 48.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से नेहा युवराज ने शानदार 103 रन की पारी खेलकर एक छोर संभाला, लेकिन कोई और खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका। गेंदबाजी में उत्तर प्रदेश की टीम से सुप्रिया ने चार, भारती सिंह व जान्ह्ववी ने दो-दो, खुशी त्यागी व चांदनी शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अब उत्तर प्रदेश का अगला मुकाबला 15 दिसंबर को गोवा के साथ खेला जाएगा।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...