Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए मैच के बाद स्वच्छता के लिए कानपुर प्लागर्स की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। कानपुर प्लागर्स की टीम के साथ यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर और उनकी टीम ने भी हिस्सा लिया और पूरे स्टेडियम की सफाई की।
स्वच्छता अभियान स्टेडियम की सभी दर्शक दीर्घा और पार्किंग क्षेत्र में चलाया गया।इस दौरान प्लागर्स की टीम ने करीब 10 बोरी कचरा स्टेडियम परिसर से एकत्र किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने कहा कि प्लागर्स की पहल पर ग्रीन स्टेडियम को स्वच्छ रखने में एक कदम बढ़ाया गया है
प्लागर्स की टीम गंगा के किनारों को स्वच्छ रखने में अहम योगदान दे रही है। अब उनके प्रयास से ही स्टेडियम को कचरा मुक्त रखने का अभियान चलाया गया।