Kanpur । कानपुर दक्षिण के जूही लाल कॉलोनी स्थित वेलफेयर सेंटर पार्क में जीसी क्रिकेट क्लब की ओर से तृतीय स्वर्गीय पंडित केपी मिश्रा कैश मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ स्व. पं. केपी मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह तथा कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्व. पं. केपी मिश्रा के योगदान को याद करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पार्षद अमित जायसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम 15 ओवर का मैच खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जनवरी से हुई है, जबकि फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। पहले दिन का मुकाबला गुड्डू कैटर्स और शाइनिंग इलेवन के बीच खेला गया।
मैच में गुड्डू कैटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 214 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाइनिंग इलेवन की टीम 119 रन पर सिमट गई। इस तरह गुड्डू कैटर्स ने शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत की।


