Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की टीम ने किया मेट्रो...

Kanpur : मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की टीम ने किया मेट्रो स्टेशनों का दौरा

Kanpur । मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। मेट्रो सेवाएँ शुरू करने से पूर्व मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) का निरीक्षण होना है। 4 सदस्यीय सीएमआरएस टीम इस सम्बन्ध में तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से कानपुर पहुँची हुई है।

#kanpur

26 फरवरी तक चलने वाले निरीक्षण के दौरान टीम मुख्य रूप से मेट्रो ट्रैक, स्टेशनों, टनल, रिसीविंग सब-स्टेशन, मेट्रो परिसरों और ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और व्यवस्थाओं आदि का जायजा लेगी। टीम ने सबसे पहले मोतीझील से चुन्नीगंज के बीच एलिवेटेड रैम्प का मुआयना किया। इसके बाद टीम ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक टनल और स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, यूपीएमआरसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। सीएमआरएस टीम से पहले कल उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार भी इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेने कानपुर पहुंचे थे।

कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाएँ आरंभ करने के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) भी आने वाले समय में कानपुर मेट्रो का दौरा करेंगे। निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद सीएमआरएस द्वारा यात्री सेवाओं के विस्तार के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्रदान किया जाएगा।

वर्तमान में कानपुर मेट्रो का परिचालन प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है, जिसके अंतर्गत कुल 9 एलिवेटेड स्टेशन आते हैं। मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवाओं के विस्तार से 5 नए स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल, वर्तमान मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। ये सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे यानी एलिवेटेड रूट पर चलने वाली मेट्रो शहर में पहली बार जमीन के नीचे दौड़ेगी। इस स्ट्रेच पर यात्री सेवाओं के विस्तार से रोजाना कलेक्ट्रेट, कचहरी, सदर तहसील और मंडलायुक्त दफ्तर जाने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होगा।

नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज जैसे शहर के मुख्य व्यवयासिक केंद्र और कानपुर सेंट्रल रेल्वे स्टेशन के मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाने से शहर के अंदर ट्रैफिक जाम से मुक्त सुविधाजनक, सुखद और निर्बाध यात्रा का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...