नगर निगम एवं जिला प्रशासन की अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अनूठी पहल
Kanpur । मुख्यमंत्री के द्वारा आगामी पर्व के दृष्टिगत जनमानस को जाम/अतिक्रमण से उत्पन्न होने वाली विकट समस्या से निजात दिलाने हेतु चिंता व्यक्त किए जाने से अधिकारी हरकत में आ गए है। इसी कड़ी में नगर निगम,जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मण्डलीय समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन के तहत एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है।
इस क्रम में सदस्यों के साथ नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में चिन्हित किए गए रूटों का संयुक्त निरीक्षण किया गया* निरीक्षण के दौरान समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
टीम ने यहां किया निरीक्षण:-
• नगर आयुक्त के द्वारा कर्बला चौराहे से चिड़ियाघर होते हुए आजाद नगर तक बाईं ओर पट्टी में ग्रीन बेल्ट पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाकर ग्रीन बेल्ट को पुनः विकसित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आजाद नगर चौराहे से जागेश्वर मंदिर जाने वाले सड़क पर रोड के किनारे किनारे अतिक्रमण पाया गया जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा तत्काल अतिक्रमण अभियान हटाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समीप स्थित पार्क में भी अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए।
उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित रूट का एवं संपर्क मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर अतिक्रमण व अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता हेतु मुआयना करें एवं यथेष्ठ कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना नगर आयुक्त एवं जिला अधिकारी को प्रेषित करें।