Kanpur । केशवपुरम सनातनधर्म सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश पोथी यात्रा निकली।उसके पश्चात वृंदावन से आए प्रहलाद जी महाराज ने भक्तों को कथा का रसपान कराया।नीलकंठेश्वर मंदिर से शुरू ही कलश यात्रा में पीले परिधान पहने महिलाएं सिर प कलश रखकर चल रही थी यात्रा में कथावाचक प्रहलाद जी महाराज और यजमान प्रवेश तिवारी अभिलाषा तिवारी सिर पर पोथी रखकर चल रहे थे।

रास्ते में कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। कलश यात्रा का कथा स्थल पर समापन हुआ।कथा प्रारंभ करते हुए श्री धाम वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री प्रहलाद त्रिपाठी जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा हुई । व्यास जी महाराज ने भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा को सुनाया की भागवत कथा श्रवण करने से हृदय में ज्ञान और वैराग्य जागृत स्वस्थ एवं प्रसन्न हो जाते हैं ।
जिससे भक्ति को प्रसन्नता होती है जब तक हृदय में ज्ञान वैराग्य मूर्छित पड़े रहते हैं तब तक भक्ति दुखी रहती है और जब नारद जी के माध्यम से भागवत कथा श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ तो भक्ति का दुख दूर हो गया और ज्ञान बैराग की मूर्छा भी समाप्त हो गई इसलिए जो भक्तजन श्रद्धा पूर्वक भगवान की कथा को श्रवण करते हैं भगवान उन्हें भक्ति ज्ञान वैराग्य तीनों की प्राप्ति करा देते हैं, कथा श्रवण करके धुंधकारी जैसा प्रेत आत्मा भी भगवान के बैकुंठ धाम को प्राप्त हो जाता है,
भगवान की कथा श्रवण करने से जीव की समस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण हो जाती हैं कलश यात्रा में अंजू मिश्रा,श्रुति अवस्थी,ममता त्रिपाठी,प्रतिमा मिश्र,संगीता गुप्ता,कुमकुम शुक्ल,निशा यादव,पारुल यादव,सुषमा मौर्य,कंचन कटियार,सीमा मिश्रा,रीमा शुक्ला आदि शामिल हुई।


