Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : गोवा का समुद्री रोमांच अब कानपुर बोट क्लब में मिलेगा

Kanpur : गोवा का समुद्री रोमांच अब कानपुर बोट क्लब में मिलेगा

पैरा सेलिंग फ्लाइंग राइड शुरू हुई जल क्रीड़ा और योग प्रशिक्षण भी मिलेगा

Kanpur । गंगा बैराज गंगा तट पर बना बोट क्लब अपनी गंगा तटीय रमणीयता और रोमांचक जेट स्की और स्पीड बोट से नदी विचरण के लिए कानपुर में अपने आकर्षण के लिए एक बड़ी पहचान बन गया है ।

 

बोट क्लब में जल क्रीड़ा की कयाकिंग,कैनोइंग और रोइंग नौकायन खेल का खिलाड़ी बनने के इक्छुक और रोमांच के शौकीन लोगो के लिए प्रातः कालीन सात दिवसीय आरम्भिक प्रशिक्षण प्रशिक्षित कोच के देख रेख में २४ मई से बोट क्लब में शुरू किया जा रहा है ।

 

बोट क्लब की पहचान अब रोमांचक बोटिंग और जेट स्की के लिए बन चुकी गोवा के समुद्री तटों पर की जाने वाली पैरा सेलिंग द्वारा फ्लाइंग राइड भी अब बोट क्लब में शुरू हो गई है।

 

व्यवस्थाओं को देखने के लिए बोट क्लब के सचिव प्रशासन अपर जिलाधिकारी नगर डाक्टर राजेश कुमार तथा सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बोट क्लब का निरीक्षण किया।

 

अपर जिलाधिकारी  राजेश कुमार ने साफ़ सफाई और सुरक्षा के मानको के साथ सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश बोट क्लब संचालक प्रबंधन को दिए उन्होंने गंगा नदी संरक्षण हेतु बोट क्लब में प्लास्टिक के प्रतिबंध पर कड़ाई से अमल करने के भी निर्देश दिए।

 

 

बोट क्लब के सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर बोट क्लब में सूर्योदय सूर्यास्त को देखना अब नदी तट पर बने पाथ वे में प्रातः ६ बजे से ८ बजे तक सुबह की सैर के लिए सदस्य बना कर सुविधा भी अब उपलब्ध होगी ।नीरज ने यह भी बताया कि कयाकिंग कैनोइंग नौका बोट जल क्रीड़ा का सात दिवसीय पहला आरंभिक कोर्स दिनाक 24 से 30 मई तक दूसरा कोर्स 1 जून से 7 जून और तीसरा कोर्स 8 जून से 14 जून तक आयोजित होगा।

प्रशिक्षण खिलाड़ी बनने के इच्छुक 15 वर्ष से 21 वर्ष के बच्चों और युवा तथा शौकीनों के प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षक हरिशरण से बोट क्लब में अथवा मोबाइल नंबर 7570972492 पर संपर्क कर सकते हैं और प्रशिक्षक भी उपलब्ध है साथ ही

बोट क्लब संचालक कंपनी के पार्टनर हाफिज शेख और शीशपाल कठैत ने बताया कि पैरा सेलिंग के लिए विशेष प्रकार की तकनीकी सुसज्जित बोट गुजरात से मगायी गई है इसमें पैरा सेलिंग के लिए एक साथ दस लोग बैठ सकते है ।

 

राइड एक साथ दो लोग या एक व्यक्ति अकेले कर सकता है सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट बॉडी बेल्ट और तीन सुरक्षा गार्ड साथ में रहते है शीशपाल ने बताया नदी के बीच बोट से 100 मीटर अपर से नज़ारे देखना एक नया अनुभव कानपुर वासियों के लिए है।

 

 

उन्होंने कहा की उनका प्रयास है की गोवा या अन्य समुद्री तटों पर ना पहुँच पाने वाली को यह रोमांच कानपुर में ही उपलब्ध कराया जाए भविष्य में माँग बढ़ने पर और नए तरह की रोमांचक गतिविधियों के लिए उपकरण मंगाए जाएँगे मॉब नंबर 8866738516 पर संपर्क कर सकते है।

 

नीरज श्रीवास्तव ने बताया की गंगा किनारे सूर्योदय के साथ योगाभ्यास शिविर के लिए भी योग गुरु मौजूद हैं साथ ही सुबह की सैर के लिए सदस्यता भी शुरू की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...