तहसील दिवस पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने फरियादियों की समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण
Kanpur । तहसील बिल्हौर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री एस. एम. क़ासिम आबिदी, ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनका त्वरित एवं न्यायसंगत निस्तारण सुनिश्चित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित हुए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निवारण पारदर्शी, न्यायोचित और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को शीघ्र राहत और न्याय उपलब्ध कराना है, ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास मजबूत हो।
जनसुनवाई में फरियादियों ने मुख्य रूप से जमीन-संपत्ति विवाद, सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित समस्याएं, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक परेशानियों की जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का लिखित रिकॉर्ड रखा जाए और उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी शिकायतों का निवारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान में संतोष और विश्वास प्राप्त हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता के लिए यह जिम्मेदारी है कि कोई भी फरियादी अपने अधिकारों से वंचित न रहे।


