Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : ऑस्ट्रेलिया ए पर फतह की तैयारियों का बजा बिगुल,टीम इंडिया...

Kanpur : ऑस्ट्रेलिया ए पर फतह की तैयारियों का बजा बिगुल,टीम इंडिया ए के खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना

Kanpur । ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 सितंबर से भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज का पहला मैच शुरू हो रहा है। भारतीय-ए टीम के प्रभसिमरन, सूर्यांश और रियान पराग ने लंबे-लंबे शॉट लगाकर अपने इरादे स्पष्ट किए। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शाम को दूधिया रोशनी में ग्रीनपार्क में अभ्यास करके तैयारी को मजबूत किया।
#kanpur
टीम इंडिया दोपहर 12 बजे मैदान पर पहुंच गई। टीम ने पहुंचते ही रनिंग और वार्मअप कर खुद को तैयार किया। मैदान में खिलाड़ियों ने फुटबॉल भी खेली। तीन नेट्स पर सबसे पहले मैच को जीतकर सीरीज में बड़त बनाने के इरादे से रविवार को ग्रीनपार्क पहुंची टीम इंडिया ने अभ्यास किया। पहले मैच में अधिक से अधिक रन बनाने के उद्देश्य से प्रभसिमरन, प्रियांश आर्या, आयुष बड़ोनी, सूर्यांश ने सबसे अधिक देर तक बल्लेबाजी की।
स्पिनरों से किया अभ्यास
जबकि रवि बिश्नोई, विप्रज निगम, निशांत सिंधु ने अपनी फिरकी से बता दिया कि ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मैच आसान नहीं है। युद्धवीर सिंह, सिमरजीत, गुरजपनीत ने भी गेंदबाजी की। नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने निशांत सिंधू, रवि बिश्नोई, विप्रज निगम को बीच-बीच में कई बार टिप्स भी दिए।
#kanpur
बताते चलें ग्रीनपार्क के विषय में जोशी को काफी जानकारी है, क्योंकि वह यूपी रणजी टीम के कोच भी हैं। टीम के ग्रीनपार्क हॉस्टल और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के साथ मिलकर बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी तीन घंटे तक अभ्यास किया।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने भी किया कड़ा अभ्यास
चार दिवसीय टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि चार दिवसीय दो मुकाबला कि सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ग्रीनपार्क में होने वाली वनडे सीरीज में जीत के लिए खुद को तैयार करने के इरादे से रविवार को स्टेडियम में कड़ा अभ्यास करती दिखी।
सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच टिम पैन की देखरेख में खिलाड़ियों ने वार्मअप और रनिंग की। इसके बाद अभ्यास के लिए तैयार तीन पिच पर सबसे पहले विकेट-कीपर बल्लेबाज कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, जैक फ्रेजर-मैकगर्क,मैकेंजी हार्वे ने अपने खोले। टीम के कोच टिम पैन आंद्रे की देखरेख में सैम इलियट,  टॉड मर्फी, तनवीर संघा, टॉम स्ट्रैकर ने जमकर पसीना बहाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...