Saturday, January 24, 2026
HomeकानपुरKanpur : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने दिलाई शपथ

Kanpur : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने दिलाई शपथ

Kanpur । 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है तथा प्रत्येक नागरिक का यह  नैतिक एवं संवैधानिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वयं भी मतदान करें तथा समाज के अन्य लोगों को भी निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...