सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में पुलिस आयुक्त के साथ भाजपा की हुई समन्वय बैठक
Kanpur। सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक पुलिस आयुक्त के साथ हुई। बैठक मे उत्तर अध्यक्ष अनिल दीक्षित, दक्षिण अध्यक्ष शिवराम सिंह,उपस्थित रहे।बैठक के दौरान बढ़ते साइबर क्राइम, मादक पदार्थों की गुपचुप हो रही बिक्री, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति सहित विभिन्न जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से साइबर अपराध को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई, जिसमें भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस, भाजपा एवं सामाजिक संगठनों के समन्वय से आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि लोग सतर्क रहें और ऐसे अपराधों से बच सकें।
बैठक में यह भी तय हुआ कि सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा सक्रिय सहयोग प्रदान करेगा। वहीं, युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा जाएगा।
इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि थानेदारों, मंडल अध्यक्षों एवं जिम्मेदार भाजपा पदाधिकारियों के साथ नियमित समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक माह मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद किया जाए, जिससे पुलिस एवं संगठन के बीच बेहतर तालमेल बन सके और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो।
बैठक में गणेश शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा अवधेश सोनकर संतोष शुक्ला अर्जुन बेरिया, शिवांग मिश्रा मनीष त्रिपाठी, जनमेजय सिंह, अनुराग शुक्ला, ,आशा पाल,सीमा एमबीए अनुपम मिश्रा,,अनीता त्रिपाठी पारस मदान सुनील जायसवाल ऋचा सक्सेना अतुल दीक्षित उपेंद्र शुक्ला,सुनीता गौर बिंदु अग्रवाल पूनम कंवर सपना शर्मा ,मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे,दीपांकर मिश्रा, रमा शंकर अग्रहरि, शुभम दीक्षित योगेश पांडे ओपी आर्या,इंद्रजीत खन्ना,दीपू पासवान,,बिट्टू परिहार,अश्वनी गौतम,सनी जायसवाल,अनुभव कटियार, जीतू कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समन्वय बैठक को सकारात्मक एवं जनहित में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी ने इसे आगे भी निरंतर आयोजित करने पर सहमति जताई।


