Kanpur । नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान गणेश शंकर पार्क के बाहर जनरल स्टोर वाले से सफाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर दुकानदार द्वारा बताया किया कि यहाॅ पर नियमित सफाई होती है, सड़क पर प्रातः से ही झाडू लगने लगती है तथा नालियाॅ की भी सफाई होती है।
फीलखाना थाने के आगे तपेश्वरी मार्ग पर दो-तीन जगह सीएण्डडी वेस्ट मिलने पर मौके पर ही जोनल अभियन्ता को इसके उठान व यूजर चार्ज वसूलने के निर्देश दिये गये।केपीएम अस्पताल के सामने नगर महापालिका डिपेन्सरी के बाहर सीएण्डडी वेस्ट उठाये जाने के निर्देश जोनल अभियन्ता को दिये गये। निरीक्षण के दौरान तपेश्वरी मन्दिर मार्ग पर एक जगह नाली भरी हुयी पायी गयी। जोनल स्वच्छता अधिकारी-1 को मौके पर निर्देश दिये कि आज ही नालियों के सफाई करायी जाये तथा किनारे की ओर जमी गन्दगी को भी हटाया जाये।
बिरहाना रोड में पार्किंग के लिए नगर निगम तलाशेगा जमीन
नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित कर अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि बिरहाना रोड पर दिन के समय वाहनों के बेतरतीब खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसी स्थिति में बिरहाना रोड की पार्किंग के सम्बन्ध में क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थल का चयन किया जाये, जिससे यहाॅ पर नागरिकों का आवागमन सुगम हो सके। यह कार्य प्रत्येक दशा में तीन दिन में पूर्ण करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये।


