Saturday, December 13, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए कानपुर की पुरुष व...

Kanpur : राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए कानपुर की पुरुष व महिला टीम चयनित

Kanpur ।  लखनऊ में सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर तक होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। इसके साथ ही महिला वर्ग की राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो 21 से 24 दिसंबर तक होगी। इसके लिए कानपुर महिला टीम का भी चयन किया गया।

टीम चयन प्रक्रिया में ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, एसपी महेश्वरी, वीरेंद्र त्रिपाठी, संजीव दीक्षित, संजय गुप्ता, नरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश झा, कंचन भारती, रुखसार बानो, अल्पना शर्मा, शैलेंद्र सिंह, गौरव राजपूत व भगवान दीन आदि मौजूद रहे।

चयनित पुरुष टीम:::50किग्रा. वर्ग में सौरभ सिंह, 55 किग्रा. वर्ग में श्याम सिंह, 65 किग्रा. वर्ग में धरमवीर, 60 किग्रा. वर्ग में प्रज्जवल, 70 किग्रा. वर्ग में मो. सरवर, 75 किग्रा. वर्ग में कार्तिक, 80 किग्रा. वर्ग में नितिन श्रीवास्तव, 90 किग्रा. वर्ग में सार्थक कटियार और 90 से अधिक भार वर्ग में दििग्विजय सिंह को चुना गया है।

चयनित महिला टीम::: 40 से 48 किग्रा. वर्ग में शिवांगी पाल, 48 से 51 किग्रा. वर्ग में शीलू साहनी, 51-54किग्रा. वर्ग में निशा परिहार, 54 से 57 किग्रा. वर्ग में आस्था वर्मा, 60 से 65 किग्रा. वर्ग में काजल साहू को चुना गया है।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...