Wednesday, January 21, 2026
HomeकानपुरKanpur : बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं के ऊपर बना मकान...

Kanpur : बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं के ऊपर बना मकान देखकर हैरान रह गई महापौर

मंदिर के आसपास से अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के अधिकारियों को दिए आदेश

Kanpur ।मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों पर किस तरह अतिक्रमण किया गया है इसकी बानगी देखने को मिली शनिवार को जहां पर महापौर बाबू पुरवा चार राड चौराहे के पास पहुंची निरीक्षण के लिए तो यहाँ पर मंदिर परिसर की जमीन पर हुए कब्जे को देखकर भौचक रह गईं दरअसल यहां पर मंदिर परिसर की जमीन पर चारों तरफ पक्के मकान बन गए हैं.. और मंदिर में आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया था।

#kanpurऔर वहां पर कई सालों से पूजा है अर्चना भी नहीं हुई है.. इस प्राचीन मंदिर में मूर्तियां तो मौजूद है लेकिन कई सालों से पूजा पाठ और रख रखाव ना होने के कारण अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है । इतना ही नहीं कुछ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन कुएं को पाटकर उसे पर पक्का मकान बना लिया गया।

#kanpur

पूछताछ में पता चला कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका था।बावजूद इसके अतिक्रम अतिक्रमणकारियों ने उस पर फिर से निर्माण करा लिया।महापौर ने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा।और मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...