Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती के लिए कानपुर मंडल की...

Kanpur : प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती के लिए कानपुर मंडल की टीम घोषित

Kanpur ।  प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी तक बलिया में होगी। इसमें प्रतिभाग के लिए कानपुर मण्डल की जूनियर बालक कुश्ती टीम की घोषणा बुधवार को की गई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने दी। इस जारी सूची में फ्रीस्टाइल व ग्रीकोरोमन स्टाइल के कुल 20 पहलवानों को चयनित किया गया है, जो विभिन्न भार वर्गों में कानपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित टीम :  फ्रीस्टाइल वर्ग में सत्यम, प्रदीप सिंह (57 किग्रा), कृष्णा मिश्रा (65 किग्रा), शिवधर यादव (70 किग्रा), अश्विनी यादव (74 किग्रा), दीपक यादव (79 किग्रा), अनीस कुमार (86 किग्रा), युवराज बाजपेई (92 किग्रा), जाहिद हाशमी (97 किग्रा), दिलशाद अहमद (125 किग्रा) को टीम में शामिल किया गया है।

फ्रीस्टाइल टीम के प्रबंधन की जिम्मेदारी बलवन्त सिंह को सौंपी गई है। वहीं ग्रीकोरोमन स्टाइल में शिवचन्द्र यादव (55 किग्रा), आकाश सिंह (60 किग्रा), शौर्य शर्मा (63 किग्रा), सनी यादव (67 किग्रा), कुष्णदेव पाण्डेय (72 किग्रा), अंकित यादव (77 किग्रा), अकुल दुबे (82 किग्रा), इन्द्रजीत राजपूत (87 किग्रा), अवनीश यादव (97 किग्रा), मोनू कुमार (130 किग्रा) का चयन हुआ है। ग्रीकोरोमन टीम के मैनेजर राम सजन यादव होंगे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...