यूपी लीग के आखिरी मैच में गोरखपुर से हारकर हुई टूर्नामेंट से बाहर
Kanpur । यूपी टी 20 लीग में रविवार को कानपुर सुपरस्टार्स का सफर थम गया। वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई। रोमांच से भरो इस करो या मरो के मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स को गोरखपुर लायंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कानपुर टीम दस मैच में केवल छह अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर रही। वही गोरखपुर ने पांचवी जीत दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर प्ले ऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
हालांकि उसका टिकट शेष बचे दो अन्य लीग मैचों के परिणाम पर निर्भर हो गया है।लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए बर्षा बाधित इस मुकाबले को 15-15 ओवर का रखा गया। जिसमें गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस यादव के 40 रनों की मदद से सात विकेट पर 141 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में कप्तान समीर रिजवी की 75 रनों की जुझारू पारी की बदौलत कानपुर टीम भी 15 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना सकी।
मैच टाई होने पर फैसला सुपर ओवर से निकाला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर टीम मात्र एक रन ही बना सकी। अब्दुल रहमान ने पहली गेंद पर समीर रिजवी को पगबाधा किया फिर दूसरी गेंद पर अभिषेक पांडेय ने एक रन चुराया लेकिन तीसरी गेंद पर आदर्श सिंह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
दो रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर टीम से अक्षदीप नाथ ने विनीत पंवार की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।