साउथ और सेंट्रल जोन ने इंटर जोनल कबड्डी में पहले दिन दिखाया दबदबा
Kanpur । कैंट स्थित डीजीक्यूए कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को 28वें इंटर जोनल कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज हुआ। यह प्रतियोगिता 13 से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के अलग-अलग जोन से पांच टीमों ने हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्रिगेडियर टी. रजनीश, नियंत्रक सीक्यूए (जीएस) एस. चक्रवर्ती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में साउथ जोन ने नार्थ जोन को 40-23 से पराजित किया। जबकि, दूसरे मैच में सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन को 35-27 से हराकर जीत दर्ज की।
इस मौके पर नार्थ जोन के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कर्नल तुषार शर्मा, उपनियंत्रक डीके पुजारी, सीएमओ डॉ. शुभा मिश्रा, जेसीएम के सदस्य विनय मिश्र (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), प्रिंसिपल विजय वर्मा, एके एस कुशवाहा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


