Monday, January 12, 2026
HomeखेलKanpur : प्रथम सुनील कुमार तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट लीग का...

Kanpur : प्रथम सुनील कुमार तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट लीग का धमाकेदार आगाज़

एचएस और कपिल ने जीते पहले मैच

Kanpur ।  कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रथम सुनील कुमार तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में दो मैच खेले गए। सोमवार को कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दो मुकाबलों में एचएस एकेडमी और कपिल क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीत लिए। कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में यशराज एकेडमी की टीम 19 ओवर में 65 रन पर सिमट गई।

#kanpur

कृष्णांश यादव ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी में सजल ने 17 रन देकर चार विकेट, शिवांश कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि अयान श्रीवास्तव को एक सफलता मिली। जवाब में एचएस एकेडमी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 66 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। विराट ने 22 और चिन्मय गौर ने नाबाद 29 रन बनाए। सजल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में नगर निगम क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन बनाए। आजाद द्विवेदी ने 42, फरहान अजहन ने 27 और मोहम्मद हसन ने 19 रन का योगदान दिया। कपिल क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्कंद सेंगर ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपिल क्रिकेट एकेडमी ने 16.3 ओवर में एक विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

प्रिन्स ने 50 रन और आरव यादव ने नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली। प्रिन्स को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारे उड़ाकर किया।

उन्होंने कहा कि यह लीग केसीए के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कैंप में स्थान दिया जाएगा।मंच संचालन केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष एसएन सिंह,उपाध्यक्ष संजय तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...