Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, थरियांव का भ्रमण उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक डॉक्टर पंकज त्रिपाठी ने किया।भ्रमण के समय डाo महक सिंह प्राध्यापक,डाo साधना वैश प्रभारी अधिकारी, डाo जितेन्द्र सिंह ,वैज्ञानिक, फसल उत्पादन,एवं समस्त वैज्ञानिक, संयुक्त कृषि निदेशक संतोष राय , भूमि संरक्षण अधिकारी रहे।
कृषि निदेशक ने कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी पार्क में खाद्यान्न, तिलहन ,दलहन एवं आलू , सब्जियों , पोषक रसोई बागवानी के विभिन्न प्रजातियों के क्रॉप कैफेटेरिया का भ्रमण किया। निदेशक कृषि ने सरसों , गेहूं , चना, मसूर , अलसी की विभिन्न प्रजातियों की तुलनात्मक चर्चा की। सरसों की लगी विभिन्न प्रजातियों में सुरेखा , पी एम-32 से तुलनात्मक चर्चा की।
जिसमें डाo महक सिंह ने सुरेखा प्रजाति की विशेषता पर चर्चा की निदेशक महोदय ने लगाए गए प्रदर्शनों की। फसल एवं तकनीकी प्रदर्शन की प्रशंसा की ये कृषकों को जानकारी प्राप्त करने हेतु बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन किए गए है । कृषि निदेशक ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र में लगाए गए प्रदर्शन बहुत ही तकनीकी ढंग से किया गया है।इसके लिए प्रभारी अधिकारी डाo साधना वैश बधाई की पात्र है सभी वैज्ञानिक टीम के प्रयास सराहनीय है ।
डाo जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सरसों की प्रजाति सुरेखा जिसके जनक डाo महक सिंह जी आज के भ्रमण में साथ है उनकी प्रजाति सुरेखा के क्लस्टर प्रदर्शन 100 हे0 में प्रदर्शन कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर द्वारा कराया गया है साथ ही गेंहू की बायोफोर्टीफाइड प्रजाति डी बी डब्ल्यू -371 के 80 हेo के प्रदर्शन कराये गए है और क्लस्टर में है जिनका ड्रोन से फोटोग्राफी हेतु निदेशक कृषि द्वारा कराया कहा गया तथा संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल को कहा कि के वी के द्वारा आयोजित प्रदर्शनों में भ्रमण करे कहा तथा कृषकों का भ्रमण कृषि विज्ञान केन्द्र में कराया जाना बहुत लाभकारी होगा ।


