Kanpur । फजलगंज थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे का पर्दाफाश करते हुए महज सात घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पियूष ने हाल ही में एक वृद्ध महिला से 73,000 रुपए की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर लूट की पूरी रकम व लूट में प्रयुक्त यामाहा बाइक (UP 78 JK 4741) बरामद कर ली।
फजलगंज थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अंकुश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, मयंक यागिक, पंकज सिंह और इंद्रपाल की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस अपराध को सुलझाया। प्रभारी ने बताया कि आरोपी पियूष ने योजना बनाकर वृद्ध महिला के घर के बाहर उसे अकेला पाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घटना की त्वरित जांच कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और लोगों की जानकारी के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। आरोपी की निशानदेही पर लूट की रकम के अलावा बाइक भी बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जाएगा।


