Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : गंगामेला पर निकलने वाले रंगों के ठेला मार्ग का नगर...

Kanpur : गंगामेला पर निकलने वाले रंगों के ठेला मार्ग का नगर निगम के मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

Kanpur ।क्रांतिकारीयो की याद मे 20 मार्च को होने वाले जाहटिया होली मेला (गंगा मेला) के मद्देनजर निकलने वाले रंग ठेले मार्ग का नगर निगम के मुख्य अभियंता सैयद फरीद अख्तर जैदी अधिशाषी अभियंता नानक चंद सहायक अभियंता जिवेक सोनी जेई मानिकचंद पटेल ने पार्क में चल रही पुताई का पेंट देखकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कौन सा पेंट लगा रहे हो जबकि ठेकेदार ने कहा की बर्जर कंपनी का पेंट लगा रहे हैं।

#kanpur

यह स्टैंडर्ड कंपनी है तो उसको डांटे हुए कहा कि यहां पर एशियन पेंट से पुताई करें हटिया पार्क में चल रहे हैं पथवे का निर्माण भी परीक्षण किया आयोजकों ने टूटा टीन सेड दिखाया लेकिन कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया।

उसके बाद हटिया जनरल गंज बजाजा मनीराम बगिया मेस्टन रोड चौक सर्राफा कोतवाली चौराहा बड़ा चौराहा होकर सरसैया घाट जहां पर शाम को गंगा मेला प्राचीन काल से लग रहा है उसे स्थल का भी निरीक्षण किया ।

जैन मंदिर चौराहा से लाठी मोहल तिराहे तक डामर सड़क निर्माण का आदेश दिया रंग ठेला मार्ग पर जहां पैकिंग होनी है वहां पैच वर्क करने को कहा और यह सब काम होली से पूर्व पूरे होने चाहिए पार्क में चल रहे काम को उन्होंने ठेकेदार से कहा माननीय जिला अधिकारी के निरीक्षण से पूर्व पार्क व्यवस्थित होना चाहिए चाहे आपको जितने भी कर्मचारी लगाए निरिक्षण मे ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिंह, सन्तोष बाजपेयी रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...