Kanpur। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के घाटमपुर स्थित बंद पड़े बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कमरे के भीतर 9 वर्षीय मासूम बच्ची का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद से बच्ची के साथ रहने वाली उसकी नानी अचानक गायब है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है।
मृत बच्ची की पहचान बाबूपुरवा निवासी मंजीत की 9 वर्षीय पुत्री वैष्णवी उर्फ रानी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक वैष्णवी पिछले काफी समय से अपनी नानी ममता के साथ कॉलेज परिसर में रह रही थी। शुक्रवार सुबह कॉलेज के चौकीदार ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। बच्ची का शव फंदे से झूल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
नानी के गायब होने से मामला और संदिग्ध
घटना की जानकारी मिलते ही घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे को सील कर जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतका के पिता मंजीत ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पूरी तरह सामान्य थी और किसी तरह के तनाव में नहीं रहती थी। ऐसे में उसका आत्महत्या करना उन्हें गले नहीं उतर रहा है। वहीं, घटना के बाद से नानी ममता का अचानक लापता होना पुलिस जांच का केंद्र बन गया है। पुलिस के अनुसार नानी का मोबाइल भी बंद है और उसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
हर पहलू से जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध है। कॉलेज परिसर में रहने वाले लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बच्ची की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश छिपी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।फिलहाल इस घटना ने पूरे घाटमपुर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और हर कोई इस सवाल का जवाब चाहता है कि आखिर मासूम वैष्णवी की मौत कैसे हुई।


