Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार ने दौरा किया। जहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय में गर्ल्स छात्रावास झलकारी बाई, गोदावरी तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय का गहन निरीक्षण किया । कृषि मंत्री एवं प्रमुख सचिव कृषि ने छात्रावासों के मैस में छात्र छात्राओं से भोजन की गुणवत्ता विषयक जानकारी ली।

तत्पश्चात कृषि मंत्री एवं अधिकारियों ने तिलक ब्वॉयज छात्रावास,विद्यार्थी प्रशिक्षण प्रयोग प्रक्षेत्र एवं शाकभाजी अनुभाग कल्याणपुर का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्यों से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा किया जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्य लक्ष्य विश्वविद्यालय में शैक्षिक,अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों का विस्तार करना है, ताकि छात्रों और शोधकर्ताओं, और किसानों को बेहतर अवसर मिल सकें। समीक्षा बैठक कुलपति सभागार कक्ष में प्रारंभ हुई। निरीक्षण के दौरान आईसीएआर अटारी जोन 3 का भी अधिकारियों एवं कृषि मंत्री ने निरीक्षण कर गतिविधियों को परखा इस अवसर पर निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग डॉ नौशाद खान ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त एवं भरे हुए पदों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आठ कॉलेजों के एक्रीडिटेशन की आवश्यकताओं के बारे में भी बताया।
निदेशक प्रसार एवं निदेशक शोध डॉ आर के यादव ने शोध एवं प्रसार वैज्ञानिकों के रिक्त एवं भरे हुए पदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं व अन्य विकास के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ संजय सिंह,विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के विजयेंद्र पांडियन, अर्थनियंत्रक संजय राय, डॉ मुनीश कुमार, डॉ सी एल मौर्य, डॉ मुकेश श्रीवास्तव सहित सभी अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


