Kanpur। डा. गौर हरि सिंहानिया यूपी टी-20 चैंपियनशिप में कानपुर देहात वेटरंस पर जीत हासिल कर कानपुर वेटरंस ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बेहतर प्रदर्शन करने वाले गोपाल सिंह को आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
राष्ट्रीय मैदान किदवई नगर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कानपुर देहात के कप्तान सतीश दुरई ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कानपुर वेटरंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसमें गोपाल सिंह ने 25, रजनीश श्रीवास्तव ने 25 और आशीष तथा अमर ने 23-23 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में राम सिंह ने चार मनिंदर ने दो व सतीश दुरई ने एक विकेट लिया। जवाब में कानपुर देहात वेटरंस 19.1 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई।
मनिंदर ने 29, सौरभ ने 21 और सैफ ने 22 रन बनाए। कानपुर वेटरंस की ओर से गोपाल सिंह और मुश्ताक ने तीन-तीन तथा हसीन ने दो रन देकर दो विकेट हासिल किए और टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। इस अवसर पर केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह, अजय गुप्ता, विवेक जान, अंजनी तिवारी, जफर आलम, प्रदीप सलवान, मनीष मालवीय व आशू उपस्थित रहे।


