Kanpur । राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता सीतापुर में 2 से 4 अप्रैल तक हुई। इसमें नौ राउंड तक खेले गए मुकाबलों के बाद शहर की तान्या वर्मा ने 5.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान अपने नाम किया।
तो, विकास निषाद 6.5 अंक के साथ ओवरऑल आठवें स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कुल 101 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 18 महिला खिलाड़ी व 83 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी थे।
नौ राउंड की समाप्ति के बाद परिणाम—
पुरुष वर्ग में आगरा के संजय दुबे प्रथम, वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी द्वितीय और आगरा के श्रेयांश सिंह तृतीय रहे और कानपुर के विकास निषाद आठवें स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में वाराणसी की समृद्धि प्रथम, कानपुर की तान्या वर्मा द्वितीय और आगरा की कनक दुबे तृतीय रहीं।
कानपुर के अन्य खिलाड़ियों के परिणाम—सुनील कुमार 13वें स्थान, अथर्व सोनवानी 47वें स्थान, कुणाल कालरा 51वां स्थान, आराध्य श्रीवास्तव 64वां स्थान पर रहे।