Kanpur । लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 5 से नवंबर तक 41वीं सब-जूनियर, 9वीं कैडेट, 42वीं सीनियर और 9वीं पूमसे ताइक्वांडो राज्य चैंपियनशिप होगी। इसमें कानपुर के 50 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी जानकारी कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे। मुख्य खिलाड़ियों में प्रत्यय, आर्यन, श्रेया, एंजल, वैभव, प्रखर, अनुकल्प, एलेवम, अनन्या, सरिता, हार्दिक, भूमिका, मोहिनी, अंतरा, अनुष्का, आदर्श कपूर, ऋचा, आकांक्षा, वात्सल, अवनी, आन्या, कायरा, अद्विका और विराट शामिल हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक चौरसिया, बलराम यादव, दिनेश दीक्षित, अविनाश द्विवेदी, आलोक गुप्ता, प्रयाग सिंह व सतेंद्र यादव सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ कोच अतुल दुबे और मैनेजर अमन चौरसिया को शुभकामनाएं दीं।


