,रावेन,टीसीएस फाइव,ग्रीनपार्क,फिक्सर्स ने भी की जीत दर्ज
Kanpur । सीएचएस स्पोर्ट्स हब के तत्वावधान में मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम में प्रथम थ्री गुणा थ्री सीएचएस हूप्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को प्रारंभ हुआ। 12 से 14 अप्रैल तक होने वाली इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 22 और बालिका वर्ग में आठ टीमों ने हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएचएस समूह के संस्थापक, पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन की संरक्षिका नेता यादव, ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन,प्राचार्या शिल्पी निगम, ज्योति विज,सपना चौहान आदि मौजूद रहीं।

परिणाम–बालक वर्ग के पहले मैच में स्विश स्क्वाड ने वॉरियर को 9-3 से मात दी, जीत में स्पर्श ने सात अंक किए। दूसरे मैच में रावेन ने टीसीएस फोर को 10-5 से हराया, जीत में नमन ने पांच अंक किए।

तीसरे मैच में टीसीएस फाइव ने रिम रैपर्स को 8-0 से मात दी, जीत में अक्षज ने पांच अंक किए। बालिका वर्ग के पहले मैच में ग्रीनपार्क ने द स्क्वैश स्क्वाड को 3-2 से मात दी। जीत में अर्मिता ने तीन अंक किए। दूसरे मैच में द फिक्सर्स ने सनशाइन हूपर्स को 9-0 से पराजित किया, जीत में अनन्या ने पांच अंक किए।