Kanpur । पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और बैडमिंटन खेल के लिए समर्पित कानपुर के सुशील गुप्ता को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने सीनियर चयन समिति का चेयरमैन बनाया। वह अब 27 जुलाई को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के ऑफ़िस में आयोजित चयन समिति के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
यहाँ वह उत्तर प्रदेश बैडमिंटन सीनियर वर्ग की टीम का चयन करेंगे। सुशील गुप्ता विगत 40 वर्षों से बैडमिंटन खेल को अपनी सेवाओ से ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं। वर्तमान में वह स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी में बैडमिंटन चीफ़ हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस उपलब्धि पर कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी के चेयरमैन डॉ डीसी गुप्ता व खिलाड़ियों ने हर्ष जाहिर किया।