Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध नेशनल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय सुरेंद्र सिंह स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मुकाबलों में ओलम्पिक रजि. और कानपुर साउथ ने जीत दर्ज की।
कानपुर साउथ मैदान में पहले मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने जिम्मी चक के 49 और अश्वनी मंदानी के 31 रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में अर्जुन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलम्पिक रजि. ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की। जीत में भव्य तिवारी और अमन भदौरिया ने 46-46 और निखिल राव ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में गोपाल सिंह ने दो, आकाश त्रिवेदी ने एक विकेट लिया।
दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर साउथ की पूरी टीम 17.3 ओवर में 121 रनों पर सिमट गयी। टीम से उपेंद्र यादव ने 45 और प्रणव वोहरा ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में रविंद्र कुमार ने चार, अभिनीर तिवारी व देवेश तिवारी ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में आदर्श क्लब निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 102 रन ही बना सका और 19 रनों से मैच हारने पर विवश हुआ। टीम से मनीष यादव ने 57, राहुल कुमार ने 30 रन बनाए वहीं विजयी टीम से मीशम अब्बास ने 4, अर्पित शुक्ला और शौर्यदीप पाण्डेय ने 2-2 विकेट लिए।