Kanpur । विकासनगर स्थित जय नारायण विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज 17 से 31 मई तक बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तैराकी व योग शिविर का आयोजन हुआ। शनिवार को समापन पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री रजनीश पाठक, प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत के अयोध्या प्रसाद मिश्र, प्रबंधक व प्रोफेसर सुनील मिश्र, उपाध्यक्ष डॉ. जेएन गुप्ता, सह प्रांत निरीक्षक आरके सिंह ने किया। संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया। इस मौके पर शिव करण, सम्भाग निरीक्षक अजय दुबे, प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डे आदि मैजूद रहे।
बैडमिंटन की प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में गौरव, आदित्य, शौर्य ने, अंडर-14 बालक वर्ग में अथर्व, शौर्यांश व कबीर ने, अंडर-11 वर्ग में श्रेयस झा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।
वहीं, बालिका अंडर-19 वर्ग में सिद्धि झा, सलोनी कठेरिया, वैभवी सिंह, अंडर-17 बालिका वर्ग में स्मिता ,वैभवी, अन्वेषा ने, अंडर 14 बालिका वर्ग में अपेक्षा,कनिका,भूमि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
बास्केटबॉल में विशिष्ट प्रदर्शन करने पर दिव्यांश, श्रेष्ठ, शिव ,सूर्यांश ,वैदिक,बोलहम , संस्कृति, कृतिका और गरिमा पुरस्कृत हुए। जबकि योग में आशुतोष प्रजापति दिव्यांग पटेल, शिवा सिंह और वैष्णवी शुक्ला को पदक देकर सम्मानित किया गया।