Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : कैरम प्रतियोगिता में यूपी किराना की सुहाना और आराध्या तिवारी ने...

Kanpur : कैरम प्रतियोगिता में यूपी किराना की सुहाना और आराध्या तिवारी ने मारी बाजी

Kanpur । कृष्णापुरम स्थित सेंट मेरीज आर्थोडाक्स विद्यालय में साउथ जोन की जोनल स्तरीय कैरम प्रतियोगिता 2 व 3 जुलाई को हुई। इसमें आईसीएससी साउथ जोन के विभिन्न स्कूलों के 150 छात्रों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता ईश वंदना, दीप प्रज्जवलन प्रिंसिपल डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव व चीफ रेफरी रिजवान चमन ने किया। प्रतियोगिता में अंडर-19, अंडर-17 व अंडर-14 वर्ग के बालक व बालिका के मुकाबले खेले गए। समापन पर प्रिंसिपल ने सभी विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया।
पदक विजेता खिलाड़ी–अंडर-14 बालक वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल से शिवांश द्विवेदी प्रथम, सेंट मेरीज आर्थोडॉक्स स्कूल से शिखरवीर सिंह द्वितीय और मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल से अंश उपाध्याय तृतीय रहे।
तो बालिका वर्ग में यूपी किराना सेवा समिति की सुहाना गौतम, मेधांशी गुप्ता, अहाना गौतम क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं।अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट मेरीज आर्थोडॉक्स स्कूल से आकर्षित दीक्षित प्रथम, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर से अरनव गर्ग द्वितीय और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर से आतिफ परवेज अंसारी तृतीय रहे।
वहीं बालिका वर्ग में यूपी किराना सेवा समिति की आराध्या तिवारी प्रथम, सेंट मेरीज आर्थोडॉक्स स्कूल की यशस्वी राजपूत और हन्ना एलिजाबेथ जीजी क्रमश: द्वितीय और तृतीय रहीं।
अंडर-19 बालक वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल से से मो. आशिर प्रथम, सेंट मेरीज आर्थोडॉक्स स्कूल से अभिनव शर्मा द्वितीय और सेंट मेरीज आर्थोडॉक्स स्कूल से रोहन कुमार तृतीय रहे। जबकि, बालिका वर्ग में मर्सी मेमोरियल स्कूल से प्रियल शर्मा, अदिति त्रिवेदी और तृप्ति दीक्षित क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...