उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस पर “एक्सप्लोर 75 डिस्ट्रिक्ट” वीडियो जारी
Kanpur ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी छात्रों ने राज्य के 75 जिलों के बारे में 75 वीडियो बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वीडियो के माध्यम से छात्रों ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के ऐतिहासिक, राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गाथाओं का वर्णन किया है । सभी वीडियो एक मिनट की बनाई गई है, इसप्रकार 75 जिलों का कुल 75 वीडियो 75 मिनट का तैयार किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश के डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाई गई ।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से छात्रों ने उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, आर्थिक पृष्ठभूमि, धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को विस्तार से जाना । कार्यक्रम में 75 जिलों पर 75 वीडियो बनाने वाले सभी छात्रों ने अपने अनुभव साझा किया। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश की समृद्धि और पत्रकारिता के माध्यम से उत्कृष्ट योगदान देने का संकल्प भी लिया।विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “एक्सप्लोर 75 डिस्ट्रिक्ट” के अंतर्गत पत्रकारिता के सभी छात्र अलग अलग जिलों पर स्क्रिप्ट बना कर स्वयं मोबाइल से एंकरिंग एवं एडिटिंग कर पूरा वीडियो बनाया है, ये विभाग की बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
पत्रकारिता के छात्रों का कौशल विकास हो, इस उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रमों में सभी छात्रों की सहभागिता की गई । सभी 75 वीडियो को विश्वविद्यालय व विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया है ।कार्यक्रम में सह आचार्य डॉ योगेंद्र पांडेय, सहायक आचार्य डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ ओमशंकर गुप्ता, डॉ रश्मि गौतम, डॉ हरिओम कुमार, सागर कनौजिया एवं विभाग के सभी विधार्थी उपस्थित रहे।


