Kanpur । कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हुई सरिया चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 30 क्विंटल चोरी का सरिया बरामद किया है। आरोपियों को थाना रनिया क्षेत्र से दबोचा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि 12 जनवरी को मनोज कुमार जैन ने कल्यानपुर थाने में तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया था कि सुबह दुकान खोलने पर शटर का ताला कटा हुआ मिला और अंदर रखा भारी मात्रा में सरिया चोरी हो चुका था। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर बने सुराग
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना रनिया क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आयुष शुक्ला, रवि गुप्ता और अखिलेश गुप्ता के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, बरामद सरिया की मात्रा लगभग 30 क्विंटल है। पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गिरोह ने इससे पहले और कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है तथा चोरी का बाकी माल कहां खपाया गया।डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


