Tuesday, December 16, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिताः इटावा, कानपुर नगर व रायबरेली सेमीफाइनल...

Kanpur : राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिताः इटावा, कानपुर नगर व रायबरेली सेमीफाइनल में

Kanpur। मिलेनियम वालीबाल क्लब के की ओर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष व महिला वालीबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टरफाइनल मैच हुए। इसमें इटावा, कानपुर नगर, रायबरेली ने जीत के साथ पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले देर रात तक चलते रहे।

तीसरे दिन राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मेथानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इटावा, लखनऊ, जालौन, अयोध्या, वाराणसी, रायबरेली, बांदा, कन्नौज सहित मेजबान जनपद कानपुर नगर की टीमों ने भाग लिया।

अंतिम दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इटावा ने जालौन को 2-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में कानपुर नगर ने कन्नौज को 2-0 से शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में इटावा ने वाराणसी को संघर्षपूर्ण मैच में 2-1 से हराया। वहीं, रायबरेली ने बांदा को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...