18 मंडलों की टीमें लेंगी हिस्सा, विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्का
Kanpur । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता 30 अक्तूबर से 4 नवंबर तक होगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने
वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए टीम जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिया जाएगा। इसमें जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल 26 अक्तूबर को क्रमश: सुबह 10 बजे और दोपहर दो बजे से लिया जाएगा।
यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य के 18 मंडल की टीमें हिस्सा लेंगी। मैच लीग कम नॉकआउट प्रणाली के
आधार पर खेले जाएंगे।खेल विभाग के नियमानुसार फाइनल मैच की विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1000 और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 800
की धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से प्रदान की जाएगी।