Kanpur : ग्रीन पार्क में प्रदेश स्तरीय फुटबाल: मेरठ-झांसी ड्रॉ, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर ने जीते मुकाबले”
ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांच मुकाबले खेले गए। इसमें आगरा प्रयागराज, लखनऊ व कानपुर की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, मेरठ और झांसी के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला गोलरहित रहा।
शनिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीनियर स्टेट पुरुष फुटबाल चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में मेरठ और झांसी की टीम के बीच जोरदार भिंड़त हुई। गोलरहित मुकाबले में दोनों ओर से गोल के कई प्रयास किए गए। लेकिन मेरठ और झांसी टीम के गोलकीपर ने स्ट्राइकर को सफल नहीं होने दिया। प्रतियोगिता के दूसरे रोमांचक मुकाबले में आगरा की टीम ने वाराणसी को 3-2 से शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में प्रयागराज ने आजमगढ़ को 2-0 से तथा चौथे मुकाबले में कानपुर ने देवीपाटन को 6-0 से पटखनी दी। ग्रीन पार्क स्टेडियम में कानपुर टीम का मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी भी पहुंचे। लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में प्रदेश भर के फुटबाल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा जा रहा है।


