Kanpur । जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 20वीं अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप मंगलवार को नवाबगंज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में प्रारंभ हुई। पहले मैच में बस्ती ने मिर्जापुर की टीमों के बीच तय समय तक कोई गोल नहीं हुआ।
इसके बाद मैच का फैसला टाइब्रेकर के जरिए हुआ। इसमें बस्ती ने मिर्जापुर को 4-3 से पराजित किया। तो, दूसरे मैच में सहारनपुर ने आजमगढ़ को 1-0 से मात दी।
इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले और विशिष्ट अतिथि इंद्रमोहन रोहतगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, शीलू पाण्डे, अनिल मिश्रा, आकाश वर्मा, अंशू ठाकुर, पीयूष तिवारी, जगदीश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, राशिद अहमद आदि मौजूद रहे।