Kanpur । नौबस्ता स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में सीआईएससीई कानपुर साउथ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सेंट थॉमस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर 16 पदक जीते। जिसमें से नौ स्वर्ण पदक,छह रजत पदक और एक कांस्य पदक शामिल हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल व कानपुर दक्षिण जोन के समन्वयक फादर थॉमस कुमार ने कोच भगवानदीन, टीम मैनेजर रॉकी एडविन और खिलाड़ियों को बधाई दी। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी जगदीश कुमार पाण्डेय ने दी।अंडर-16 बालिका 54-57 किग्रा. भार वर्ग में वंशिका गुप्ता, 45-48 किग्रा. भार वर्ग में अनुष्का बाजपेयी ने स्वर्ण पदक जीते। तो बालक 64-69 किग्रा. भार वर्ग में आयुष त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक जीता।
अंडर-17 बालिका 52-54 किग्रा. भार वर्ग में अंशिका गौर, 50-52 किग्रा. भार वर्ग में अंशिका त्रिपाठी, 45-48 किग्रा. भार वर्ग में अनिका गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता। 60-63किग्रा. भार वर्ग में आकांशा यादव व 45-48 किग्रा. भार वर्ग में अनन्या भारती ने रजत पदक जीता। तो बालक के 44-46किग्रा. भार वर्ग में मोसेस ने स्वर्ण पदक जीता। 46-48 किग्रा. भार वर्ग में अक्षत तिवारी, 63-66 किग्रा. भार वर्ग में जॉर्डन ने रजत पदक जीते। जबकि 57-60 किग्रा. भार वर्ग में देवेंद्र प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-14 बालिका के 50किग्रा. भार वर्ग में दृष्टि सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। 46-50 किग्रा. भार वर्ग में पूजा यादव ने रजत पदक अपने नाम किया। तो बालक 40-42किग्रा. भार वर्ग में ऋषि पांडे ने स्वर्ण पदक, 75-80 किग्रा. भार वर्ग में आयुष शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।