Kanpur । उत्तराखंड के देहरादून में पांच दिवसीय अखिल भारतीय शहीद लेफि्टनेंट गौतम बॉक्सिंग प्रतियोगिता मंगलवार को समाप्त हुई। इसमें शहर के मूलगंज निवासी संकल्प दीक्षित इस प्रतियोगिता में बतौर तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
उनके निर्णायों को देखते हुए उन्हें संस्था की ओर से बेस्ट रेफरी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि खेल मंत्री उत्तरखंड सरकार रेखा आर्या व विशिष्ट अतिथि मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल ने संयुक्त रूप से दिया। संकल्प बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के क्वालिफाइड खेल तकनीकी अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन में यूथ कमीशन के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल रहे हैं।
इस उपलब्धि पर प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, विशिष्ट सेवा पदक व पूर्व संयुक्त निदेशक खेल उत्तराखंड डॉ. डीपी भट्ट समेत उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।