Kanpur । 14 अक्टूबर 2025:शौर्यचक्र से सम्मानित स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव (पूर्व सांसद) की स्मृति में आयोजित “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत खेल महोत्सव – 2025 का भव्य समापन आज सी.एच.एस. गुरुकुलम, मोहनपुरम में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असीम अरुण (राज्यमंत्री, समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) रहे। उन्होंने फाइनल मुकाबलों में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में पूर्व सांसद चौ.सुखराम सिंह यादव,नीता सिंह (संरक्षिका, सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन) संजीव पाठक (सहसंयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ उ.प्र. भाजपा तथा अध्यक्ष, टेबल टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश) एवं अंशुमन बुधौलिया (सचिव, अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता निम्नलिखित रहे:
प्रमुख परिणाम:
बास्केटबॉल (बालक वर्ग):
🔹 विजेता – चिंटल्स स्कूल
🔹 उपविजेता – श्री सनातन धर्म विद्यालय
🔹 तृतीय – गुरु हर राय अकादमी
बास्केटबॉल (बालिका वर्ग):
🔹 विजेता – गुरु हर राय अकादमी
🔹 उपविजेता – स्वराज इंडिया
🔹 तृतीय – फातिमा स्कूल
क्रिकेट (बालक वर्ग):
🔹 विजेता – विजडम एजुकेशन सेंटर
🔹 उपविजेता – डी.पी.एस. बर्रा
🔸 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आलोक
बैडमिंटन (बालक वर्ग):
🔹 विजेता – स्कॉलर मिशन स्कूल
🔹 उपविजेता – सी.एच.एस. एजुकेशन सेंटर
🔹 तृतीय – डी.पी.एस. बर्रा
बैडमिंटन (बालिका वर्ग):
🔹 विजेता – डी.पी.एस. आज़ाद नगर
🔹 उपविजेता – ऑक्सफोर्ड स्कूल
🔹 तृतीय – स्कॉलर मिशन स्कूल
पूरे दिन विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का उत्साह, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का जज़्बा देखने योग्य रहा। दर्शकों ने भी उत्साहवर्धन कर आयोजन को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन सी.एच.एस. गुरुकुलम परिवार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति विज ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, विद्यालयों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण एवं टीम भावना का विकास होता है।