Kanpur। सिंधु प्रीमियर लीग हरा पत्ता कप सीजन-5 में गुरुवार को पहले मैच में काकादेव कैसानोवा ने लवकुश एसपीएल को दस विकेट से करारी मात दी। दूसरे मैच में ऑरेंज आर्मी ने सिंधू रॉयल को दो विकेट से हराया।
काकादेव स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में लवकुश एसपीएल ने 16 ओवर में आठ विकेट पर 119 रन बनाए।
टीम से नरेश अरोड़ा ने 23 रन, लव मोटवानी ने 13 रन बनाए, तो गेंदबाजी में युवराज व अनमोल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में काकादेव कैसानोवा की टीम ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। जीत में युवराज ने नाबाद 62 व निखिल ने नाबाद 54 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली।
प्लेयर ऑफ द मैच युवराज को चुना गया। काकादेव स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में दूसरे मैच में सिंधू रॉयल की पूरी टीम 16 ओवर में पांच विकेट पर 90 रन ही बना सकी। टीम से राहुल ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वरुण ने तीन विकेट लिए।
जवाब में ऑरेंज आर्मी ने 12.2 ओवर में आठ विकेट पर 91 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमित ने 18, दिलीप शाह ने 17 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आर्यन व विकास ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच वरुण को चुना गया।


