Kanpur । सिंधु प्रीमियर लीग (एसपीएल) हरा पत्ता क्रिकेट कप के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में सिंधु रायल फीनिक्स और काकादेव कैसनोवास एकादश ने जीत हासिल की। काकादेव स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में सिंधी यूथ स्ट्राइकर्स ने 16 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में सिंधु रायल फीनिक्स ने लक्ष्य को 13.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
मैच में 25 गेंद पर 35 रन बनाने वाले सुनील चंदानी मैन आफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में काकादेव कैसनोवास के 16 ओवर में पांच विकेट पर 157 रनों के जवाब में द ओल्ड सक्खर किंग्स एकादश निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले हितेश मैन आफ द मैच चुने गए। हितेश ने 49 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई।


