बेटियाँ समाज का गौरव हैं -डीएम
Kanpur ।कलेक्ट्रेट परिसर में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विशेष हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व को रेखांकित करना तथा उनके अधिकारों एवं शिक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।
पइस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने हस्ताक्षर बोर्ड में लिखाबेटियाँ समाज का गौरव हैं उन्हें सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाना हम सबका दायित्व है।”उन्होंने कहा कि “बेटा-बेटी एक समान हैं,।
यह समझना और अपनाना हम सबका कर्तव्य है।”कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता प्रदान की और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।